Sadhana Shahi

Add To collaction

मेष संक्रांति- सतुआन(पार्ट-1)14-Apr-2024

मेष संक्रांति/सतुआन-1 प्रतियोगिता हेतु

मेष संक्रांति की महिमा भारी, विज्ञान भी इसको माने। मेष से मीन में चले दिवाकर, मेष संक्रांति सब जानें।

सरिता में स्नान करे नर, अन्न धातु का दान करे। रवि को पूजे लाल वस्तु से, कभी न विपदा आन पड़े।

बंगाली नववर्ष मनाते, मधुसूदन हैं पूजे जाते। पितरों का तर्पण कर मानव, पुण्य लाभ हैं अनंत कमाते।

सत्तू, शक्कर, गुड़ रवि को चढ़ता , तदुपरांत हम मानव खाते। फल, अनाज नया घर में आता, कृषक के मन अत्यंत हर्षाते।

खरमास का हुआ समापन, मंगल कार्य आरंभ हुआ । ब्याह ,नामकरण, गृह प्रवेश, जन-जन में शुभारंभ हुआ।

उत्तराखंड में मने बिखोती , पाहन को वो दैत्य हैं माने। लट्ठ से उसको इतना पीटे, दानवता ना आए अनजाने।

अन्न ,वस्त्र का दान जो करता, यश -वैभव को पाता। मरणोपरांत वो पुण्यात्मा, यमलोक नहीं है जाता।

हरी घास गौ-माता खातीं, होता अनंत पुण्यदायक। ग्रह बाधा सब दूर हो जाते, नित्य कर्म करें शुभदायक।

   2
2 Comments

Mohammed urooj khan

17-Apr-2024 11:39 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

hema mohril

15-Apr-2024 08:23 PM

Amazing

Reply